Jabra Elite 75t and Elite Active 75t on a huge discount on amazon this valentine week best earbud in india aaaq– News18 Hindi
अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक Jabra Elite 75t को 15,499 रुपये के बजाए सिर्फ 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इसपर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं Elite Active 75t को 16,499 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि इस इयरबड को 6,500 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ते में मिल रहा है Poco का 6GB RAM वाला बजट स्मार्टफोन,आज है ऑफर का आखिरी दिन)

इयरबड को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
खास हैं फीचर्स
Jabra Elite 75t True Wireless इयरबड एक्टिव नॉइस कैंसेलिंग फीचर के साथ आता है. ये एक ब्लूटूथ इयरबड है, जो कि लंबी बैटरी के साथ आता है. इससे यूज़र्स घंटों आराम से कॉल और म्यूज़िक सुन सकते हैं. ये इयरबड Voice Assistant सपोर्ट के साथ आता है, और ग्राहक इसे Titanium Black कलर में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- सेफ्टी के लिए अपनी Pendrive को पासवर्ड से करें लॉक, बेहद आसान है तरीका)
IP57 रेटिंग के साथ आता है इयरबड
Jabra Elite Active 75t True W ireless इयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसेलिंग फीचर के साथ आता है. ये एक Bluetooth इयरबड, इसमें कॉल और म्यूज़िक के लिए लॉन्ग बैटरी लाइफ दी गई है. खास बात ये है कि ये Voice Assistant सपोर्ट के साथ आता है. ये इयरबड IP57 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब ये हुआ कि ये पसीने और पानी से खराब नहीं होगा.