Jio Best postpaid plan under 400 rupees and 599 get free sim netflix prime 100GB data calling free aaaq– News18 Hindi
जियो के 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 75GB डेटा दिया जाता है. इसमें 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस और SMS सुविधा भी मिलती है.
399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में Netflix मुफ्त
जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी इस प्लान में ग्राहकों को फ्री मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान में यूज़र्स को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+हॉट्स्टार VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कई फायदे
Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी पेश करता है. इस प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है. इसमें 100 GB डेटा ऑफर किया जाता है. तय डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से डेटा खर्च करना होता है, जबकि डेटा रोलओवर की सुविधा 200 GB है.
इसके अलावा फैमिली प्लान के तहत 1 अतिरिक्त सिम कार्ड भी इस प्लान में मिलती है. प्लान के तहत 100 SMS फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इस प्लान में भी ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+हॉट्स्टार VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)