Jio unlimited calling at just rupees 129 monthly 2GB data best prepaid plan recharge aaaq– News18 Hindi
जियो के सस्ते प्लान में से एक इस 129 प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 129 रुपये का रिचार्ज करा कर टोटल 2GB का बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का यह प्लान ‘Affordable Packs’ कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 2GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)

Jio 129 रुपये का प्लान. (Photo: Jio.com)
इसके अलावा 129 रुपये के प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 300 SMS भी किए जा रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- बेस्ट डील! 10 हज़ार से भी कम हो गई Oppo के इस 3 कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन की कीमत)
129 रुपये वाले प्लान के कॉलिंग बेनिफिट्स भी..
इतनी ही नहीं इसमें जियो अपने यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में दे रही है. कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है, और अगर ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो उसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
Tag:Jio, jio 108 plan offers, Jio 129 rupees plan, jio 149 rupees plan, Jio 199 rupees, jio 2gb data, Jio 98 rupees affordable plan, Jio 98 rupees offers, Jio 98 rupees plan, jio apps, jio calling, jio free calling, jio free calling plan, jio free calling plan 129 rupees, jio free calling plan recharge cheap plan of rupees 129, Jio plan, jio plan offers, jio tarrif plans, jio top up, jio unlimited calling, jio. reliance jio, Reliance Jio