Koo twitter alternative made in india what is Koo and how to download in android and ios know features aaaq– News18 Hindi
Koo, Twitter का भारतीय विकल्प है. इस भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का विकास मार्च 2020 में अप्रम्या राधाकृष्णा (Aprameya Radhakrishna) और मयंक बिदावत्क (Mayank Bidawatka) ने किया. ये काफी हद तक Twitter की तरह ही एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
11 भाषाओं में है ये ऐप
इस ऐप को सरकार द्वारा अगस्त 2020 में दिए गए AatmaNirbhar App Innovation Challenge के तहत बनाया गया है. ये ऐप हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया और असमी भाषा को सपोर्ट करता है. यूज़र कू ऐप के जरिए फोटो, ऑडियो, वीडियो और लिखित कंटेंट शेयर कर सकते हैं.
ट्विटर की तरह ही कू भी अपने यूज़र्स को डायरेक्ट मैसेज के जरिए चैट करने की सुविधा देता है. इतना ही नहीं यूज़र्स इस इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
कैसे डाउनलोड करें Koo?
अगर आप भी इस मेड इन इंडिया ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कू (koo) ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसको आईफोन और एंड्रायड डिवाइस दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्रॉयड यूज़र ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS यूज़र इसे ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी एवरेज रेटिंग 4.7 स्टार की है. वहीं iOS ऐप पर इसकी रेटिंग 4.1 की है.
एंड्राइड पर इस ऐप को अभी तक 49,400 से ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं. अब तक इसे दस लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.