lowest price ever of 6000mah battery realme C15 on realme days sale on flipkart best android to buy aaaq– News18 Hindi
जानकारी के लिए बता दें फोन के 3GB मॉडल को 9,999 रुपये और 4GB मॉडल को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था. तो इतनी सस्ती कीमत में धांसू स्पेसिफिकेशंस मिलना एक बेहतरीन डील हो सकती है…आइए जानते हैं फोन के फीचर्स.

Realme C15 को सस्ता कर दिया गया है.
खास है Realme के फीचर्स
रियलमी के इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ (720×1600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. ये 4 जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है. फोन में मिलने वाले 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन, पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद सकते हैं. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)
कैमरा की बात करें तो फोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
Tag:best phone for gift, cheap and best gift, Flipkart, phone gift, Realme, realme c15, realme c15 camera, realme c15 price in india, realme c15 specifications, realme c3 battery, realme c3 features, realme c3 india, realme c3 india launch, realme c3 india price, realme c3 launch, realme c3 launch in india, realme c3 launch india, realme c3 offers, realme c3 price, realme days sale, realme days sale flipkart, रियलमी, रियलमी सी15