Mi 11 launched globally with latest processor 50W wireless charging 8GB RAM know price in india aaaq– News18 Hindi
इस फ्लैगशिप फोन में 6.81 इंच का 2K WQHD+ 1440×3200 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, पिक ब्राइटनेस 1,500 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है. ये एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 (अपग्रेडेबल टू MIUI 12.5) पर काम करता है.
फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
फोन में सबसे खास है कैमरा
कैमरे के तौर पर Mi 11 के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर एफ/1.85 के साथ आता है. साथ में इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि टाइम फ्रिज. फोन के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
पावर के लिए Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो Mi टर्बोचार्ज 55 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Mi 11 स्मार्टफोन 10 वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस नए फोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6, जीपीए, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, इंफ्रेड (IR) और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है.