Mi TV Q1 smart TV launched with 75 inch high resolution HD TV 120Hz refresh rate display know price aaaq– News18 Hindi
Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी में 75 इंच की 4K QLED एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 3840×2160 पिक्सल है. टीवी क डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये नई Mi TV Q1 टीवी क्वाड-कोर MediaTek MT9611 (A55) चिपसेट और Mali G52 MP2 GPU से लैस है.
शियोमी का कहना है कि डिस्प्ले में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है. इसके साथ ही इसमें 100 परसेंट NTSC कलर रेंज के साथ 1.07 बिलियन कलर वेरिएंशन्स, 1024 डिफ्रेंट कलर शेड्स और Dolby Vision के साथ HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है.
इस 75 इंच की स्मार्ट टीवी में 2GB RAM, और 32GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. साउंड आउटपुट के लिए इस स्मार्ट टीवी में 30W का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, जिसमें दो स्पीकर और चार वूफर दिए गए हैं, जिन्हें Dolby Audio और DTS-HD ने ट्यून किया है. Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 10 पर काम करती है. इसमें वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है, यानी कि यूज़र्स इसमें गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा के ज़रिए कमांड दिया जा सकता है.
Mi TV Q1 की कीमत
शियोमी ने Mi TV Q1 को यूरोपीय बाजारों में 1,299 यूरो (करीब 1,14,145 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है. शियोमी के इस स्मार्ट टीवी की बिक्री मार्च 2021 से शुरू की जाएगी. लॉन्च ऑफर के तहत शियोमी के लेटेस्ट Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी को पहली सेल के दौरान 999 यूरो (करीब 88,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है.