Micromax soon to launch affordable 5G smartphone in india wireless earbuds rahul sharma confirms aaaq– News18 Hindi
कंपनी के इंजीनियर भारत में होमग्रोन कंपनी माइक्रोमैक्स का पहला 5G मोबाइल फोन लॉन्च करने की लगातार कोशिश करने में लगे हुए हैं. अगर ऐसा होता है तो माइक्रोमैक्स निश्चित रूप से मोटोरोला, शियोमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसी कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बना देगी. हालांकि लॉन्च के लिए अभी तक कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं किया है.
‘माइक्रोमैक्स पावर बैंक ईयरफोन ब्लूटूथ हेडफोन और अन्य एक्सेसरीज कब लॉन्च करेगा?’, इस सवाल का रिस्पॉन्स देते हुए शर्मा ने ये खुलासा किया है कि कंपनी स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ को डेवलप करने पर काम कर रही है.
Wireless Earbud भी आने के लिए तैयार!
शर्मा ने ये भी हिंट दिया की कंपनी जल्द ही वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इन ऑडियो प्रोडक्टस का डिज़ाइन यूनिक होगा और इन्हे पावर देने वाली टैक्नीक भी नई होगी. कंपनी ने हाल ही में Note1 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये (4GB + 64GB) है.
वहीं इसके 4GB + 128 GB स्टोरेज वाले दूसरे मॉडल की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ Micromax In 1b के 2 GB और 4 GB हैं, जो 32 GB और 64 GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं. इसके 2GB+4GB मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.