MobiKwik ने लॉन्च किया ‘होम क्रेडिट मनी’, मिलेगा 10 हजार रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन

2,40,000 रुपये का लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है.
कंपनी का कहना है कि होम क्रेडिट मनी यूजर्स को 1,500 से 10 हजार रुपये तक के तत्काल इंटरेस्ट फ्री लोन का लाभ उठाने के लिए ऑफर दी जा रही है, जो सीधे उनके होम क्रेडिट मनी वॉलेट में आ जाएगा.
मिलेगा 10 हजार रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन
होम क्रेडिट मनी के तहत मोबिक्विक यूजर्स को 10 हजार रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री लोन (Interest-Free Loan) ऑफर कर रहा है. मोबिक्विक का दावा है कि उसके ऐप के जरिए कस्टमर को तत्काल लोन मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री गेम बना FAU-G, पार किया 50 लाख डाउनलोड्स का आंकड़ा2,40,000 रुपये तक के पर्सनल लोन का भी लाभ
होम क्रेडिट ग्रुप यूरोप और एशिया के 9 देशों में फैला हुआ है. कंपनी का कहना है कि होम क्रेडिट मनी यूजर्स को 1,500 से 10 हजार रुपये तक के तत्काल इंटरेस्ट फ्री लोन का लाभ उठाने के लिए ऑफर दी जा रही है, जो सीधे उनके होम क्रेडिट मनी वॉलेट में आ जाएगा. इसके अलावा ग्राहक 2,40,000 रुपये तक के पर्सनल लोन का भी लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, इस पर इंटरेस्ट देना होगा. ईएमआई के जरिए आप रकम को रीपेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Telegram में आया नया फीचर, यूजर्स अपने WhatsApp चैट्स को कर सकेंगे ट्रांसफर
2,40,000 रुपये का लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है. इसके साथ ही आपका मोबिक्विक अकाउंट का केवाईसी होना भी जरूरी है. इसके बिना आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.