Motorola की शानदार एयर टेक्नोलॉजी! फोन हाथ में हो या कमरे में, कहीं भी हो जाएगा चार्ज

Motorola ने नई एयर टेक्नोलॉजी पेश की है.
Motorola ने नई एयर टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया कि इस एयर चार्जिंग को 100cm की दूरी तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं और एक ही समय में दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 1, 2021, 5:56 PM IST
मोटोरोला ब्रैंड ने वीबो हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एयर-टू-एयर चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में बताया गया है. 48 सेकंड की वीडियो में दिखाया गया हैं कि कैसे एयर चार्जिंग सॉलूशन का इस्तेमाल कर के मोटोरोला के दो फ़ोन चार्ज किए जा सकते हैं. वीडियो में डिवाइस का नाम मोटोरोला हाइपर बताया गया है. वीडियो में काले रंग की एक डिवाइस को दिखाया गया है, जिसका इस्तेमाल एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा के माध्यम से इलेक्ट्रिक करंट भेजने के लिए किया जाता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
वीडियो में एक व्यक्ति दिखाया गया है जो कि चार्जर से कुछ ही दूरी पर दिखाया गया है. फिर उसने मोटोरोला के दो स्मार्टफोन दिखाए हैं. वीडियो में दो स्टैंड हैं जो 80cm और 100cm की दूरी पर रखा हुआ है, फिर व्यक्ति 100cm की दूरी पर फोन रखता है और वह ऑटोमैटिकली चार्ज होने लगता है. फिर दूसरा फ़ोन रखा जाता हैं और वह भी चार्ज होने लगता है.इसके बाद दिखाया गया कि व्यक्ति ब्लैक डिवाइस पर अपना हाथ रखता है तो चार्जिंग बंद हो जाती है. कंपनी का कहना है कि मौजूदा टेक्नोलॉजी Qi वायरलेस चार्जिंग पर निर्भर है, हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. वीडियो में यह टेक्नोलॉजी काफ़ी आशाजनक लग रही है. मोटोरोला ने ये भी दावा किया है कि यह अपकमिंग टेक्नोलॉजी भविष्य में मोटोरोला के स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध होगी.