Motorola के दमदार स्मार्टफोन को सबसे पहले मिला Android 11, जानें क्या बदल जाएगा

File Photo: Moto G 5G.
Motorola ने अपने धांसू स्मार्टफोन Moto G Pro के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट रोलआउट कर दिया है. जानें इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, जानें क्या बदल जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 1, 2021, 10:14 AM IST
जानकारी के लिए बता दें कि इस अपडेट के चेंजलॉग में नए फीचर्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. हालांकि खबरों के मुताबिक इसमें चैट बबल्स, वन-टाइम परमिशन, स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल और स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और ऐसे में इसे एंड्रॉयड 12 अपडेट भी दिए जाने की उम्मीद है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
फिलहाल इस अपडेट को कंपनी बैचेज में रिलीज़ कर रही है और आने वाले कुछ दिनों में ये सभी मोटो G प्रो डिवाइसेज़ तक पहुंच जाएगा. अगर यूज़र को अभी तक इस ऐप का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो यूज़र इस अपडेट को मैनुअली भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें फोन की Settings में जाना होगा. यहां उन्हें System अपडेट मिलेगा. यहां इस ऑप्शन में जाकर यूज़र अपडेट को चेक कर सकते हैं.खास हैं मोटो G प्रो के फीचर
मोटोरोला के इस फोन में 6.4 इंच का मैक्स विजन IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2300 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 16 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में HDR सपॉर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा. पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी हई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.