Netflix पर आया बेहद कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकेंगे फिल्में और शोज़!
फीचर को इनेबल करने पर 1GB, 3GB, या 5GB तक डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. उम्मीद के मुताबिक यूज़र्स फीचर के ज़रिए जो डाउनलोड करेंगे, वह इंटरनेट से नहीं कनेक्ट होने पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगा. नेटफ्लिक्स ने कहा कि ये दो स्टेप की प्रोसेस है.
कैसे करें इस्तेमाल>>अगर आप भी नए फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ‘Downloads’ टैब में जाना होगा, फिर उसके बाद यूज़र्स को Downloads For You पर क्लिक करना होगा.
>>इसके बाद कंटेंट के अमाउंट को चुनना होगा, जिसे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं. (1GB, 3GB, या 5GB) कंटेंट के अमाउंट को चुनने के बाद ही यूज़र्स को टर्न ऑन पर क्लिक करना होगा.
>>नए फीचर को नया कंटेंट डाउनलोड करने के लिए तैयार किया गया है, जिनमें मूवीज को भी शामिल किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले इसमें ये ऑप्शन नहीं था. नेटफ्लिक्स के मुताबिक कंटेंट अपने आप डाउनलोड होगा और ये यूज़र की पसंद को देखते हुए होगा.
नेटफ्लिक्स ने कहा कि वह iOS पर जल्द ही फीचर को टेस्ट करना शुरू कर देगा. हालांकि iPhone और iPad पर इसकी उपलब्धता की समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.