Netflix पर क्या देखें बच्चे? जानिए पैरेंटल कंट्रोल्स का पूरा प्रोसेस
कंपनी ने हिंदी, बहासा इंडोनेशिया, मलय, जापानी, कोरियन, थाई और वियतनामीज भाषाओं में गाइड शेयर की है. इस गाइड में बताया गया है कि पैरेंट्स किड्स प्रोफाइल कैसे सेट-अप कर सकते हैं? कंटेंट ब्लॉक करने का ऑप्शन उनको मिलता है. इसमें यह भी बताया गया है कि किस तरह वे अपने अकाउंट पर बनाए गए प्रोफाइल्स को पिन से लॉक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- iPad का प्रोडक्शन भी भारत में करेगा Apple, पीएलआई स्कीम के लिए कर रही लॉबिंग
नेटफ्लिक्स अकाउंट पर पैरेंटल कंट्रोल्स कैसे सेट करें
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, पैरेंटल कंट्रोल्स के लिए आप बच्चे की प्रोफाइल अलग-अलग मैनेज कर सकते हैं या सिर्फ बच्चों के लिए टाइटल वाली प्रोफाइल बनाने के लिए नेटफ्लिक्स किड्स एक्सपीरियंस बनाएं. नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर आप नेटफ्लिक्स अकाउंट पर पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.
1. किसी वेब ब्राउजर से अपने Account पेज पर जाएं.
2. प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स से प्रोफाइल नाम चुनें.
3. प्रोफाइल के लिए आप जिस सेटिंग को एडिट करना चाहते हैं, उसके लिए Change को चुनें.
4. किए गए बदलावों को सेव करें.