Noise ने लॉन्च की नई स्मार्टवाच, अपने स्वास्थ्य पर रख सकेंगे नजर, जानें कीमत और दूसरे फीचर्स
नॉइस की स्मार्टवाच में आपको मिलेंगे ये सभी खास फीचर्स
नॉइस की इस स्मार्टवाच में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ ही हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 320×360 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 1.55 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है. ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट के साथ स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड और ऑटो रिकग्निशन फीचर दिए गए हैं. ये फीचर्स वॉकिंग और रनिंग ऐक्टिविटीज को ट्रैक करते हैं. इस स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है. यह स्मार्टवॉच यूजर को कैलोरी और डिस्टेंस की भी जानकारी देती है. इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! एक ही परिवार के लोग LTC का अलग-अलग ले सकते हैं फायदा
पानी में 50 मीटर तक स्मार्टवाच पर नहीं होगा कोई असर
कलरफिट प्रो 3 स्मार्टवाच गूगल फिट ऐप के साथ भी पेयर हो जाती है. यह एंड्रॉयड 4.4 और उससे अपग्रेडेड वर्जन को सपॉर्ट करती है. इस वॉच को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास iOS9 या इससे अपग्रेड iOS पर चलने वाला डिवाइस होना चाहिए. पॉलीकार्बोनेट शेल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रजिस्टेंट है. स्मार्टवॉच में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया अलर्ट्स के लिए वाइब्रेशन फीचर है. इस वॉच में 210mAh की बैटरी दी गई है, 10 दिन का बैकअप देती है. इसमें जेड ब्लैक, जेट ब्लू, स्मोक ग्रे, रोज रेड और रोज पिंक कलर ऑप्शन हैं. इसे अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट gonoise.com से खरीदा जा सकता है.
Tag:achs, Amazon, colorfit pro3, health monitoring, New smartwatches, Noise, smartwatch, smartwatch colorfit pro 3, Smartwatch features, Smartwatch price, tech news hindi, कलरफिट प्रो-3, टेक न्यूज हिंदी, नई स्मार्टवाच, नॉइज, नॉइस, नॉइस ने लॉन्च की नई स्मार्टवाच, स्मार्टवाच की कीमत और फीचर्स, स्मार्टवाच से स्वास्थ्य पर रख सकेंगे नजर