Poco X3 Pro launched in india with 20 megapixel camera know price and specifications first flash sale aaaq

पावर के लिए इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है.
Poco X3 Pro launched: पोको X3 Pro भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट के ज़रिए 6 अप्रैल को रखी जाएगी. जानें किन फीचर्स के साथ आता ये फोन.
ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन गोल्डेन ब्रोज़, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के फोन स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
पोको X3 प्रो में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और टच सैंपलिंग 240Hz मौजूद है. प्रोटेक्शन केलिए फोन पर Corning Gorilla ग्लास 6 प्रोटेक्शन दी गई है. सॉफ्टवेयर के तौर पर ये पोको लॉन्चर 2.0 (एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड) के साथ MIUI 12 पर काम करता है.परफॉर्मेंस के लिए पोको X3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 8GB RAM के साथ आता है. फोन में UFS 3.1 स्टोरेज (128GB) मौजूद है.. इसका बेस मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी प्लस मौजूद है.
कैमरे के तौर पर पोको X3 Pro में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें रियर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में 5,160mAh की बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ HDR 10 सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वालकॉम aptX HD, IR ब्लास्टर, हेडफोन जैक दिया गया है.