Price cut of Vivo 6 camera smartphone in india best 8GB RAM phone aaaq– News18 Hindi
4 रियर कैमरे वाले इस फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल्स और इसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है. स्क्रीन पर Corning Gorilla ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है, जो इसे स्क्रैच, खरोंच से बचाने में मदद करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
फोन में कुल 6 कैमरे
कैमरे की बात करें तो Vivo V19 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बुके इफेक्ट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा मौजूद है. यानी कि फोन में यूज़र्स को कुल 6 कैमरे मिलते हैं. फोन के फ्रंट और बैक दोनों दोनों कैमरों में सुपर नाइट मोड और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो सपोर्ट दिए गए हैं.
(ये भी पढ़ें-अब तक की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहा है शानदार Apple iPhone 12 Mini! जानें कैसे मिलेगा)
पावर के लिए वीवो 19 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वीवो का दावा है कि इन-बॉक्स चार्जर का इस्तेमाल करके वीवो V19 40 मिनट में 0 से 70% तक चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 ac, USB Type-C port, a 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Tag:tech news, vivo, vivo v 19 features, Vivo V19, Vivo V19 India price, vivo v19 launch, vivo v19 launched, vivo v19 launched with dual selfie punch hole, vivo v19 price, Vivo V19 price in India, vivo v19 specifications, Vivo X50 India price, Vivo X50 price in India, vivo x50 specifications, वीवो, वीवो वी19, वीवो वी19 लॉन्च