Price slash of 4 camera phone samsung galaxy A21s know new price 5000mah battery aaaq– News18 Hindi
जानकारी के लिए बता दें कि फोन के दोनों वेरिएंट की नई कीमत अमेज़न पर देखी जा सकती है, वहीं सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की पुरानी कीमत ही दिखाई दे रही है. इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर, 6.5 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसी खास फीचर्स हैं…आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फीचर्स.

महेश टेलिकॉम ने ट्वीट के ज़रिए कीमत में कटौती की जानकारी दी है.
Galaxy A21s में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन के रियर पर चार कैमरे दिए गए हैं. इसमें प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Samsung Galaxy A21s में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.