Realme 8 and Realme 8 Pro set to launch on 24 march in india with 108 megapixel camera know specifications aaaq

Realme 8 Series 24 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है.
24 फरवरी को लॉन्च होने वाली रियलमी 8 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन्स होंगे. इन दोनों फोन को लेकर काफी समय से अफवाहें आ रही है. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकते हैं ये दो फोन.
आने वाले बजट स्मार्टफोन मे AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 90Hz या 120Hz का रिफ्रेश रेट आ सकता है. इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि फोन के रियर 108 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. रियलमी 8 प्रो में 4500mAh दी जाएगी, जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
Realme 8 के लीक हुए फीचर्सशेठ द्वारा टीज़ किए गए रियलमी 8 बॉक्स से ये भी कंफर्म हुआ है कि इसमें 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें MediaTek Helio G95 SoC मिलेगा. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 30W की आउट ऑफ द बॉक्स फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
(ये भी पढ़ें- ज़रूरी खबर! आपके स्मार्टफोन में जल्द बंद हो सकता है WhatsApp, जानें क्या है वजह)
कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके अलावा लीक हुई खबरों से पता चला है कि रियलमी 8 साइबर सिल्वर और साइबर ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा, वहीं रियलमी 8 प्रो को इनफाइनाइट ब्लैक, इनफाइनाइट ब्लू और इलूमिनेटिंग येलो कलर में पेश किया जा सकता है.