Realme Narzo 30 सीरीज़ भारत में आज लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी के पिछले फोन से भी कम होगी कीमत

Realme Narzo 30 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो 30A और रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G शामिल होंगे.
Realme नार्ज़ो 30 सीरीज़की लॉन्चिंग दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी, और ग्राहक इसी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकते हैं सीरीज़ के फोन..
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 6:09 AM IST
कंपनी के CEO माधव सेठ ने पहले ही कंफर्म किया है कि रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G कंपनी के पिछले रियलमी X7 से सस्ता होगा. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन…
Realme Narzo 30 Pro 5G में ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
रियलमी नार्ज़ो 30 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया जाएगा, जानकारी के लिए बता दें कि इस बात को कंपनी कंफर्म कर चुकी है और यही प्रोसेसर Realme X7 में दिया गया था. फिलहाल फोन के स्क्रीन साइज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ये फोन Dolby Atmos and Hi-Res audio के साथ आएगा, जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाएगा.कैमरों के तौर पर इस फोन में थ्री कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.
Realme Narzo 30A के ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
रियलमी नार्ज़ो 30A में 6.5 इंच का स्क्रीन दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में HD प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल होने की बात सामने आई है. आने वाला ये बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर chipset के साथ आ सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की रिपोर्ट लीक हुई है. पावर के लिए नार्ज़ो 30A में 6000 एमएएच की बैटरी हो सकती है.
Tag:15000 rupee under phone, andorid, AnTuTu, cheap 5G phone, launch date in India, Realme, Realme Narzo 30 Pro 5G camera, Realme Narzo 30 Pro 5G launch, Realme Narzo 30 Pro 5G price, Realme Narzo 30 Pro 5G specifications, Realme Narzo 30 series, Realme Narzo 30A, Realme Narzo 30A launch today Realme mobile phone, Realme Narzo 30A price, Realme Narzo 30A price in india, Realme phone price, tech news hindi, रियलमी, रियलमी नार्जो, रियलमी सबसे सस्ता 5G फोन