Realme UI 2.0 update roll out to 6 realme smartphones which include realme 6 realme X3 know how to update aaaq– News18 Hindi
रियलमी UI 2.0 एंड्रायड 11 पर बेस्ड है, इसका इस्तेमाल अगर आप जल्दी करना चाहते हो तो अपने स्मार्टफोन कि सेटिंग्स से सॉफ्टवेयर अपडेट पर जा कर शुरुआती एक्सेस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर कते हैं, फिर राइट साइड के गियर आइकॉन पर क्लिक करें.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
उसके बाद स्क्रीन पर ट्रॉयल वर्जन आएगा, और फिर आवश्यक जानकारी को सब्मिट कर सकते है. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपकी एप्लिकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा, जिसके बाद आपके फोन पर एक OTA आएगा.
मगर ध्यान रखें कि ये स्लॉट लिमिटेड हैं अगर आपको स्मार्टफोन में एंड्रायड 11 पर आधारित Realme UI 20 को टेस्टिंग की जल्दी है और इंतजार नहीं कर सकते तो आपको ये जल्दी करना होगा, इससे पहले की ये लिमिटेड स्लॉट खत्म हो जाए. इस बात का भी ध्यान रखें कि स्मार्टफोन पर आधारित शरुआती एक्सेस स्टेबल नहीं रहेगा, जैसा ऑफिशियली बिल्ड स्टेबल रहता है.