Realme X7 Pro 5G phone first flash sale in india 10 february know price and offers aaaq– News18 Hindi
भारत में Realme X7 Pro की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 29,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन फेंटसी और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. ग्राहक इस फोन को फैंटेसी और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Realme X7 में 6.55-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें 91.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. Realme X7 Pro परफॉर्मेंस यूनिट में 7nm फेब्रिकेशन पर आधारित MediaTek डाइमेंशन 1000+ 5G प्रोसेसर शामिल है. इसे 8GB रैम और 128GB UFS 2.1 इंटरनल मेमोरी के साथ पेयर किया गया है.
फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार बैटरी
कैमरे के तौर पर इस डिवाइस में बैक पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल f/1.8 Sony IMX686 सेंसर और f/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है. फोन में बाकी दो कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 सेंसर पोर्ट्रेट और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में होल-पंच कटआउट के अंदर 32 मेगापिक्सल f/2.45 फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी की दी गई है. ये फोन 65W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए रियलमी X7 Pro में 5G, 4G VoLTE, GPS, USB type-C, Wifi 6, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tag:realme x7 5g, realme x7 5g price, realme x7 5g price leaked, realme x7 5g specifications, realme x7 pro 5g, Realme X7 Pro 5G phone first flash sale, realme x7 pro 5g price, realme x7 pro 5g specifications, रियलमी एक्स7 5जी, रियलमी एक्स7 5जी कीमत, रियलमी एक्स7 5जी स्पेसिफिकेशन, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी कीमत, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन