Redmi could next launch redmi TV X series in india expected price and features aaaq– News18 Hindi
कंपनी पहले ही भारत में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच सेगमेंट में मार्केट शेयर करती है. ऐसा माना जा रहा है की 2020 चीन में लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी X को भारत में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के सेगमेंट में कॉम्पिटिटिव प्राइस के साथ लॉन्च कर सकती है. हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी भारत के लिए स्पेशल मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.
रेडमी स्मार्ट टीवी X
अगर हम रेडमी स्मार्ट टीवी X की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के सेगमेंट में उपलब्ध है. इसमें 4k डिस्प्ले, 85 प्रतिशत NTSC, विस्तृत कलर कॉम्बिनेशन और इम्प्रेसिव 97 प्रतिशत बॉडी रेश्यो है. टीवी मेटल बॉडी के साथ और MEMC ( मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपनसेशन) टेक्नोलॉजी के साथ 60Hz इंटेलीजेंट कंपनसेशन अल्गोरिथम जो की आपको देता है स्मूदर प्लेबैक.
टीवी में क्वैड 12 .5W स्पीकर के साथ 8 यूनिट सबवूफर सिस्टम भी है. टीवी डॉल्बी ऑडियो और DTS -HD जो की आपको शानदार ऑडियो का अनुभव कराएंगे. इसके अलावा टीवी में 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज है और वॉइस कंट्रोल के लिए दूर से ही कमांड देने वाले माइक भी हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी X XiaoAI असिस्टेंट से युक्त है जिससे आप IoT ( इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स ) डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते है. टीवी क्वैड कोर कोर्टेक्स A73 प्रोसेसर के साथ है और एंड्राइड पर पैचवॉल UI के साथ उपलब्ध है.
कीमत से हैं ये उम्मीदें
चीन में Redmi Smart TV X की कीमत 55-इंच मॉडल के लिए RMB 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) और 65-इंच वेरिएंट के लिए RMB 3,299 (लगभग 37,300 रुपये) है. वे वर्तमान में चीन में बिक्री पर हैं. अगर रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स इंडिया लॉन्च कार्ड पर है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि मूल्य निर्धारण भी इसी तरह होगा.