Redmi Note 10 Series set to launch in march xiaomi confirms may be 5G phone with 5050mAh battery aaaq– News18 Hindi
शियोमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन और रेडमी बिजनेस लीड स्नेहा तेनवाला ने टीज़र वीडियो को ट्वीट करके भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज़ के लॉन्च का अनाउंस किया है. टीज़र वीडियो में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया गया है कि नोट 10 सीरीज़ को मार्च के शुरुआत में पेश किया जाएगा.

शियोमी ने कंफर्म किया है कि Redmi note 10 सीरीज़ को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाएगा.
5G वेरिएंट भी लॉन्च होने की खबर
कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 10 प्रो 4G और 5G दोनों ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. फोन को भारतीय स्टैण्डर्ड ब्यूरो (BIS) और US फेडरल कम्यूनिकेशंस कमीशन (FCC) सहित सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्टेड किया गया हैं. हालांकि अभी रेडमी नोट 10 सीरीज़ के ऑफिशियल फीचर्स का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन मनु जैन और तेनवाला द्वारा पोस्ट किए गए टीज़र में ‘सबसे स्मूथ’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इशारा मिलता है कि नया स्मार्टफोन हाई फ्रेश रेट और नए SoCs के साथ आ सकते हैं.
रेडमी नोट 10 को दो अलग-अलग वेरिएंट्स 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं रेडमी नोट 10 Pro को तीन अलग-अलग वेरिएंट 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज, और टॉप-एंड मॉडल 8 जीबी +128 जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद की जा रही है.