Samsung Galaxy F62 to be launched in india on 15 february 2021 with 7000mah battery know expected price aaaq– News18 Hindi
टीज़र में सैमसंग गैलेक्सी F62 के डिज़ाइन भी सामने आया है. देखा जा सकता है कि आने वाले फोन में इनफिनिटी-O होल पंच डिस्प्ले और स्क्वैर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. गैलेक्सी F62 का बैक पैनल टॉरक्वाइज़ ग्रेडिएंड फिनिश मिल सकता है.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे लेकर कई जानकारी लीक हो चुकी हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी f62 में 7000mAh बैटरी इसका सबसे खास फीचर होगा. फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर फोन में One UI 3.1 दिया जा सकता है.
फोन में हो सकता है 64 मेगापिक्सल कैमरा
फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, और कहा जा रहा है कि ये एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के से लैस हो सकता है. फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है. सेल्फी कैमरे के तौर पर फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए फोन की कीमत 25 हज़ार रुपये के आसपास रख सकती है. भारत में आने वाला ये फोन शियोमी Mi 10i, OnePlus Nord और हाल ही में लॉन्च हुए Realme X7 5G Pro को टक्कर दे सकता है.