Samsung Galaxy M02 set to launch in india today 1pm live price under 7 thousand 5000mah battery aaaq– News18 Hindi
सैमसंग ने आने वाले फोन गैलेक्सी M02 को Mera M (मेरा एंटरटेनमेंट) स्मार्टफोन बताया गया है. अमेज़न लिस्टिंग से पता चल है कि Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में इंफीनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें HD+ रेजोलूशन दिया जाएगा. साथ ही फोन में फोटो देख कर पता लग रहा है कि इसमें थिक-साइज्ड चिन दी जाएगी.
वहीं सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा फोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन को लेकर कई जानकारियां लीक भी हुई हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
मिलेगी 5000mAh बैटरी
अमेज़न लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि पावर के लिए गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी. खास बात ये होगी कि इन खास फीचर्स होने के बावजूद सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम होगी.
Tag:5000mah battery phone, budget smartphone, Samsung Galaxy M02, Samsung Galaxy M02 Feature, Samsung Galaxy M02 features, Samsung Galaxy M02 in india, Samsung Galaxy M02 India Launch, Samsung Galaxy M02 launch, Samsung Galaxy M02 Price, Samsung Galaxy M02 price in india, Samsung Galaxy M02 Specifications, Samsung Mobile, Samsung New Phone, Samsung Smartphone, सैमसंग का नया फोन, सैमसंग गैलेक्सी एम 02, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 कीमत, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 फीचर, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 लॉन्च, सैमसंग मोबाइल, सैमसंग स्मार्टफोन