Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 जल्द हो सकते हैं लॉन्च; मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कितनी हो सकती है कीमत?
Galaxy Z Fold 3 में क्या खास रहेगा?
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Z Fold 3 में भी S पेन का सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही यह टिप्सर ने यह भी बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 को पंच होल notch स्क्रीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें in-display कैमरा दिया जा सकता है. इतना ही नहीं इस फोन में 7.55-inch इंटरनल डिस्प्ले और 6.21 इंच का सेकेंडरी कवर डिस्प्ले भी मिलेगा. साथ ही Samsung Galaxy Z Fold 3 भी लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसे Samsung Galaxy Z Fold 2 की कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 13,999 रुपये में मिल रहा है 20 हज़ार वाला Realme का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM
जानें क्या हो सकता है प्राइस?
बता दें कि कंपनी ने इसे Samsung Galaxy Z Fold 2 को 1,49,998 में लॉन्च किया था. ऐसे में Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत इसी के आसपास होने की संभावना है. यानी की कस्टमर Samsung Galaxy Z Fold 2 की कीमत पर बेहतरीन फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Z Fold 3 फोन खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 18 घंटे का बैटरी बैकअप वाला वायरलैस हेडफोन, कीमत इतनी कम रह जाएंगे दंग
Galaxy Z Fold 3 में क्या खास रहेगा?
वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.9 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके डिस्प्ले के बेजल्स बेहद बहुत ही पतले हो सकते हैं. साथ ही, इसमें बहुत ही छोटा पंच होल दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी एक्सटर्नल स्क्रीन और 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Samsung Galaxy Z Fold 2 के फीचर्स
बता दें कि Samsung Galaxy Z Fold 2 में फ्रंट में सेल्फी के लिए आउटर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इनर डिस्प्ले पर भी एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिससे फोन को बिना फोल्ड किए भी सेल्फी ली जा सकती है. Samsung Galaxy Z Fold 2 दो कलर ऑप्शन Mystic Black और Mystic Bronze में पेश किया गया था. पावर के लिए Samsung Galaxy Z Fold 2 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर के सपोर्ट के साथ आती है.