Samsung will not support security update to these Samsung smartphones of 2017 know details aaaq– News18 Hindi
रिपोर्ट में गैलेक्सी Fold 5G को लेकर भी जिक्र किया गया है. हालांकि सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोल्डेबल फोन मौजूदा सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाले लिस्ट में है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ने गैलेक्सी A8 2018 डाउनग्रेड कर दिया है, अब इस फोन को मंथली की जगह क्वार्टरली अपडेट दिया जाएगा. सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21+ ultra को मंथली अपडेट की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है. सैमसंग के गैलेक्सी A02 और Galaxy M12 क्वार्टली अपडेट की लिस्ट में ऐड कर दिए गए हैं.
सैमसंग ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट को रिलीज़ करने के समय को पहले से बेहतर कर लिया है. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3 को शिड्यूल से महीनों पहले ही पेश कर दिया.
अपडेट में दिसंबर 2020 का सिक्योरिटी पैच भी शामिल है. साथ ही कंपनी के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M21 और Galaxy F41 को भी एंड्रॉयड 11 से अपडेटट कर दिया है. ऐसा M-सीरीज़ के गैलेक्सी M31 के अपडेट के दस दिनों बाद किया गया.