आज के टाइम पर Stock market स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के हर कोई चाहता है लेकिन उन्हें शेयर मार्केट के बारे में पता नहीं होता तो आज हम इस पोस्ट में शेयर क्या होता है share meaning in hindi शेयर मार्केट क्या होता है ? इसके बारे में जानकारी लेंगे । लिए तो चलिए शुरू करते हैं |
दोस्तों किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कैपिटल याने पैसे की जरूरत होती है | इस पैसे को जमा करने के लिए एक तो कंपनी बैंक से लोन ले सकती है , लेकिन अगर कंपनी लोन ले तो उसे उसका ब्याज भी चुकाना पड़ेगा ।
कंपनी को पैसे जमा करने का दूसरा रास्ता है शेयर मार्केट । इसके लिए कंपनी के छोटे-छोटे हिस्से कर दिए जाते हैं जिसे हम शेअर( share meaning in hindi ) कहते हैं । और उन शेयर्स (कंपनी के हिस्से )को पब्लिक को बेच दिया जाता है ।
इस तरह कंपनी अपने पैसे को शेयर होल्डर्स के जरिए जमा करती है ।जो भी व्यक्ति इन शेयर को खरीदता है वह उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है । इसका मतलब है अगर कंपनी को प्रॉफिट हुआ तो जिसके पास उस कंपनी के शेयर से उन्हें भी प्रॉफिट होगा । और अगर कंपनी को लॉस होता है तो शेयर होल्डर्स को भी लॉस हो जाता है ।
शेयर की खरीदी – बिक्री कहां पर होती है ? शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market in Hindi
दोस्तों जैसे कि हमने देखा की कंपनी अपना हिस्सा पब्लिक को बेच देती है जिसे हम शेयर्स कहते हैं । लेकिन ऐसे शेयर खरीदे कहां से ? और शेयर बेचे कहां पर ? दोस्तों से शेयर खरीदने और बेचने के लिए शेयर मार्केट Stock market होता है ।
जिस तरह हम बाजार से कोई भी चीज खरीदते या भेजते हैं उसी प्रकार शेयर खरीदने और बेचने के लिए शेयर मार्केट होता है । जिसे शेयर बाजार भी कहा जाता है ।
पुराने जमाने में जब कंप्यूटर का यूज नहीं किया जाता था,इंटरनेट नही था । तो शेयर के buying and selling है वह फिजिकली होती थी । लेकिन आज इंटरनेट आने के वजह से शेयर खरीदना और बेचना और भी आसान हो गया है । आप घर पर बैठ कर भी शेयर्स की खरीदी और बिक्री आराम से कर सकते हैं ।
दोस्तों शेयर खरीदने और बेचने के लिए दो मार्केट है ।
- NSE – National Stock Exchange
- BSE – Bombay Stock Exchange
जो भी कंपनी अपना शेयर बेचना चाहती है उनको पहले अपने आप को इन दोनों में से किसी भी मार्केट में कंपनी को रजिस्टर करवाना पड़ता है | आज की तारीख में NSE में 1700 कंपनीज लिस्टेड है और BSE में लगभग 5400 साल कंपनी लिस्टेड है | जितने भी शहर की खरीदी और बिक्री होती है वह NSE और BSE के द्वारा ही की जाती है |
Nifty क्या है ? What is Nifty in hindi
NSE (National Stock Exchange ) के अंदर शेयर में उतार चढ़ाव होते हैं वह NIFTY के अंतर्गत आते हैं | NIFTY का Full Form है National Stock Exchange Fifty इसे ही NIFTY 50 भी कहा जाता है | इस nifty50 में 50 प्रमुख कंपनियां आती है | निफ्टी फिफ्टी इन्हीं 50 कंपनियों के शेयर्स के उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है | इन 50 कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ गई तो NIFTY 50 भी ऊपर चला जाता है |
Sensex क्या है ? What is Sensex in hindi
BSE (Bombay Stock Exchange ) के अंदर शेयर में उतार चढ़ाव होते हैं वह Sensex के अंतर्गत आते हैं | Sensex का Full Form है Stock Exchange Sensitive Index है | इस Sensex में 30 प्रमुख कंपनियां आती है | Sensex इन्हीं 30 कंपनियों के शेयर्स के उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है | इन 30 कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ गई तो Sensex भी ऊपर चला जाता है |