Telegram Tricks How to schedule messages on Telegram know easy step of whatsapp rival aaaq– News18 Hindi
- Posted by My Tech Learn
- Categories informative
- Date 16 February 2021
- Comments 0 comment
जानकारी के लिए बता दें अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर वॉट्सऐप काफी चर्चा में है, और कई यूज़र्स को कंपनी का ये फैसला नाखुश कर रहा है. ऐसे में वॉट्सऐप यूज़र्स टेलिग्राम और सिग्नल जैसी मैसेजिंग ऐप पर शिफ्ट कर रहे हैं, और अगर आप भी अब टेलिग्राम इस्तेमाल करने लगे हैं तो आपके लिए मैसेज शिड्यूल करने का ऑप्शन काफी काम का साबित हो सकता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, 8 हज़ार से भी कम है कीमत)
तो अगर आपको भी टेलिग्राम पर मैसेज शिड्यूल करना है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं पूरा तरीका…
>>इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में टेलिग्राम ऐप ओपेन करें.
>>अब उस चैट बॉक्स को ओपेन करें जिसके लिए आप मैसेज शिड्यूल करना चाहते हैं.
>>अब जो भी मैसेज आप भेजना चाहते हैं उसे ‘Type’ कर लें.
>>अब मैसेज पर देर तक प्रेस करें.
>>यहां आपको ‘Schedule a message’ का ऑप्शन मिलेगा.
>>शिड्यूल मैसेज ऑप्शन पर टैप करने पर आपके सामने डेट और टाइम सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
>>यहां आप अपने हिसाब से डेट और टाइम चुन लें.
>>अब वह मैसेज आपके सेलेक्ट किए गए डेट और टाइम पर उस यूज़र को मिल जाएगा.
Previous post
एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ शादी के रिसेप्शन में पहुंचे, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
You may also like
