Truecaller से कैसे डिलीट करें अपना अकाउंट, और जानें फोन नंबर हटाने का पूरा तरीका

Truecaller से अकाउंट Deactivate करना आसान है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 1:49 PM IST
अच्छी बात ये है कि ट्रूकॉलर लोगों को अपने डेटा बेस से फोन नंबर अनलिस्ट करने का ऑप्शन देता है. हालांकि ऐसा करने के लिए यूज़र को अपना truecaller अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना होगा.
तो अगर आप भी अपने ट्रूकॉलर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं और अपने फोन नंबर को डेटाबेस से अनलिस्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
Deactivate करने के लिए स्टेप्स:->>इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Truecaller ऐप को ओपेन करें.
>>इसपर राइट हैंड साइड पर तीन डॉट या गियर आइकन (iOS पर) टैप करें.
>>Settings पर टैप करें और Privacy Centre पर जाएं.
>>अब Deactivate बटन पर टैप करें.
>>अब आपके सामने ‘Yes’ लिख कर आ जाएगा. यहां इसपर टैप करके कंफर्म कर दें.
Truecaller से फोन नंबर हटाने का स्टेप्स:-
–इसके लिए सबसे पहले truecaller.com/unlisting on any browser को ओपेन.
–अब अपने कंट्री कोड के साथ फोन नंबर इंटर करें.
–अब Unlist Phone Number बटन पर क्लिक कर दें.