Twitter का बदल रहा है कलर, डार्क ब्लू मोड में हो रहे बदलाव पर कंपनी ने कही ये बात
टेक साइट The Verge की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर ने जानबूझकर डार्क ब्लू को ब्लैक कलर में बदल दिया था. यह ट्विटर वेबसाइट के अपडेट का एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 18 घंटे का बैटरी बैकअप वाला वायरलैस हेडफोन, कीमत इतनी कम रह जाएंगे दंग
ऐसे जाएं डार्क ब्लू बैकग्राउंड में वापस
डार्क ब्लू बैकग्राउंड में वापस जाने के लिए यूजर्स ट्विटर की डिस्प्ले सेटिंग्स पर जाकर और डिम मोड (Dim Mode) चुनकर इसे वापस ला सकता है. एक बार सेलेक्शन हो जाने के बाद साइट को उस प्रिफरेंस को याद रख लेता है.
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ से ज्यादा ईमेल और पासवर्ड हुए लीक, देखें कहीं आपके अकाउंट में भी तो हैकर्स ने नहीं लगाई सेंध?
बग के कारण हुई थी समस्या
कुछ यूजर्स ने डार्क मोड से डिफॉल्ट सफेद बैकग्राउंड की सूचना दी है. रिपोर्ट में ट्विटर अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि स्विच नहीं होना चाहिए था. यह समस्या बग के कारण हुई थी और किसी को भी हो सकता है. इसे फोन की डिस्प्ले सेटिंग्स से बदला जा सकता है.