Two best cheap budget smart TV Daiwa in india price 1599 rupees 25 lakh hours content aaaq– News18 Hindi
इसके अलावा ग्राहकों को इनमें A35 क्वाड कोर प्रोसेसर, बिल्ट-इन Alexa के साथ हैंड-फ्री एक्सपीरियंस और कंटेंट के मैसिव लाइब्रेरी के लिए द बिग वॉल यूआई मौजूद है. टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है. ये लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 1366 X 768 पिक्सल रेजोलूशन और Quantum Luminit Technology से लैस हैं.
टीवी मॉडल्स में बेहतरीन यूज़र व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए क्रिकेट या सिनेमा जैसे प्री-सेट पिक्चर मोड्स भी मिलते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी कुछ महीने पहले 43 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुकी है
मिलेगा 25 लाख से ज़्यादा देर का कंटेंट
दाईवा के इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स में द बिग वॉल UI है जो 25,00,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट देता है और इस टीवी में Sony Liv, Disney+ Hotstar, Voot, Eros Now, Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)
ऑडियो की बात करें तो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं और यह 20 वॉट साउंड आउटपुट देते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट के अलावा ऑडियो डिवाइस के लिए ब्लूटूथ, स्क्रीन मिररिंग के लिए ई-शेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tag:Alexa, Amazon Alexa, Amazon Echo, Android TV, Daiwa, Daiwa Smart TV 32-inch, Daiwa Smart TV 39-inch, Daiwa Smart tv Launched, Daiwa Smart Tv price in India, Daiwa Smart TVs, daiwa स्मार्ट टीवी की कीमत, daiwa स्मार्ट टीवी लॉन्च, smart TV, एंड्रायड टीवी लॉन्च, भारत में स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च, स्मार्ट टीवी लॉन्च, स्मार्ट टीवी लॉन्च इन इंडिया