Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी, अर्जुन तेंदुलकर को टीम में नहीं मिली जगह
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया था. डेब्यू मैच अर्जुन तेंदुलकर के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस मैच में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला और उनकी टीम हरियाणा के हाथों हार भी गई.
बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं. गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे जिसमें तुषार देशपांडे और आकाश पारकर मौजूद हैं. स्पिन विभाग का जिम्मा शम्स मुलानी और अर्थव अंकोलेकर के कंधे पर होगा. मुंबई ने मंगलवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिये अपना मुख्य कोच नियुक्त किया. मुंबई को एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी के साथ रखा गया है. मुंबई की टीम जयपुर में अपने सभी मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा-हमारे कंट्रोल कुछ नहीं
IPL 2021: ड्रीम 11-अनअकैडमी टाइटल प्रायोजक की दौड़ में, चीनी कंपनी वीवो की होगी विदाई
मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अखिल हरवादकर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्तिक तमोरे, शिवम दुबे, आकाश पार्कर, अतिफ अत्तरवाला, शम्स मुलानी, अर्थव अंकोलेकर, साइराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी.