WhatsApp पर खुद से भी कर सकते हैं चैट, अपनाएं ये बेहद आसान तरीका…
यह सुविधा व्हाट्सएप के प्रतिद्वंद्वी ऐप सिग्नल और टेलीग्राम में पहले से ही उपलब्ध है. हम आपको WhatsApp पर इस सुविधा को कैसे यूज कर सकते हैं बता रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा.
WhatsApp में खुद को मैसेज भेजने के दो तरीके हैं.
1. पहला तरीका यह है कि आप किसी कॉन्टेक्ट के साथ एक ग्रुप बनाओ और ग्रुप बनने के बाद उस कॉन्टेक्ट को हटा दो. इससे उस ग्रुप में केवल आप बचेंगे. अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद से बात करने के लिए या जरूरी बातें याद रखने के लिए कर सकते हैं.
2. WhatsApp पर खुद से चैट करने का दूसरा तरीका.
>> अपने मोबाइल फोन पर Chrome या मौजूदा कोई भी ब्राउज़र खोलें
>> अब एड्रेस बार में wa.me// लिखें, जिसके आगे अपना कंट्री कोड और 10 नंबर का फोन नंबर डालें.
>> उदाहरण के लिए आप भारत में रहते हैं तो आपको 91 लगाना है और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें. (wa.me//9198******64)
>> पूरा एंड्रेस डालकर सर्च करने से आपके सामने व्हाट्सऐप का एक विंडो खुल जाएगा.
>> यहां ‘CONTINUE TO CHAT’ पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आपके WhatsApp ऐप पर आपके मोबाइल नंबर वाला चैट विंडो खुल जाएगा.
>> अब आप इस चैट का इस्तेमाल जरूरी नोट्स सेव करने या मल्टीमीडिया फाइल सेव करने लिए कर सकते हैं.