WhatsApp best upcoming feature soon let users to change color theme color of the chat know best 2021 whatsapp features in hindi aaaq

WhatsApp पर चैट बॉक्स के लिए नया फीचर आने वाला है.
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे वह चैट बॉक्स का कलर चेंज कर सकते हैं, और साथ ही वह स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट कलर में भी बदलाव कर सकेंगे.
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स अपने हिसाब से वॉइस मैसेज की प्लेबैक स्पीक को बदल सकेंगे. फिलहाल ये फीचर बीटा स्टेज पर है और इसे iOS प्लैटफॉर्म के लिए डेवलप किया जा रहा है.

Photo Credit: WABetaInfo
पिछले महीने वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप ऐप के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर पेश किया था. वॉट्सऐप ने बताया कि वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप का वीडियो कॉलिंग सपोर्ट लैंडस्केप और पोर्टेट दोनों ओरिएंटेशन को सपोर्ट करेगा. वीडियो कंप्यूटर स्क्रीन पर रिसाइज़ स्टैंडअलोन विंडो के तौर पर दिखाई देगी और टॉप पर पोज़िशन रहेगी ताकि यूज़र्स से उनकी चैट मिस न हो जाए.
मौजूदा समय में वॉइस और वीडियो कॉलिंग सिर्फ वन-टू-वन चैट के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ये ग्रूप चैट के लिए भी पेश किया जाएगा. एंड्रॉयड और iOS पर वॉट्सऐप ग्रुप चैट में वीडियो और सिंगल कॉल के लिए 8 लोगों को एक साथ जुड़ने की अनुमति देता है.
Tag:best whatsapp status, color theme of whatsapp, Facebook, Facebook owned WhatsApp, instant messaging, tech news hindi, WhatsApp, WhatsApp best upcoming feature, whatsapp best upcoming feature 2021, whatsapp chat box color, WhatsApp features, whatsapp messenger, whatsapp new feature, whatsapp theme, whatsapp update