WhatsApp Bringing New Log Out Feature for iOS get Delete Account Option– News18 Hindi
मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर रहेगा
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस (IOS) यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन 2.21.30.16 सामने आया है जिसमें Log Out फीचर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर का हिस्सा होगा और इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों दुनिया के अमीर शख्स को कल की रात कार में बितानी पड़ी, जानिए क्या है पूरा माजरा?
एप्पल यूजर और एंड्रॉयड यूजर्स को फायदा
बता दें कि वॉट्सऐप का नया लॉग आउट फीचर वॉट्सऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप बिजनेस वर्जन में दिया जाएगा. यह एप्पल यूजर और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों को मिलेगा. जब तक ऑफिशियली इस फीचर को शामिल नहीं किया जाता है तब तक इस फीचर का इंतजार रहेगा और इसके पूरी तरह आने के बाद वॉट्सऐप से हमेशा जुड़े रहने की आदत में भी सुधार होगा.
यह भी पढ़ें- जेफ बेजोस-मार्क जुकरबर्ग के साथ काम कर चुके इस शख्स ने किया रोचक खुलासा, पढ़ कर आप भी रह जाएंगे हैरान
जानिए, यह फीचर कैसे काम करेगा?
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यूजर्स चार स्मार्टफोन में एक अकाउंट को चला सकते हैं और इसके लिए प्राइमरी डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. लाॅग आउट फीचर की मदद से यूजर्स जिस डिवाइस में से चाहें तो अपना अकाउंट लाॅग आउट कर सकते हैं. इसके आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में आम यूजर्स के लिए वाट्सऐप ने सिर्फ वेब वर्जन में लॉग आउट का फीचर दिया हुआ है. वेब वाट्सऐप पर लॉग इन करने के लिए https://web.whatsapp.com/ पर जाकर अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करना होता है. इसके बाद लॉग आउट करने के लिए ये स्टेप फॉलो करने होते हैं.
Tag:android, Apple, logout feature, WhatsApp