Xiaomi ने पेश किया Mi Air Charge, अब हाथ में लिए कहीं भी चार्ज हो जाएगी आपकी कोई भी डिवाइस!

Mi Air Charge से डिवाइस को हवा में चार्ज किया जा सकता है.
Xiaomi ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे डिवाइस को हवा में लॉन्च किया गया था. इस टेक्नोलॉजी को फिलहाल कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है…
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 10:05 AM IST
इस चार्जिंग का Qi स्टैंटर्ड से कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए स्मार्टफोन को मीनिट्यूराइज्ड एंटीना एरे जिसमें बिल्ट-इन बेकन एंटीना और रीसिविंग एंटीना एरे, के साथ तैयार या आउटफिटेड किया जाएगा. स्मार्टफोन में 14 एंटीना होने चाहिए जो मिलीमीटर वेब सिग्नल को कनवर्ट कर सके. इस सिग्नल को रेटिफायर सर्किट के ज़रिए इलेक्ट्रिक एनर्जी में कनवर्ट किया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
कंपनी ने फिलहाल इस टेक्नोलॉजी को कॉन्सैप्ट के तौर पर पेश किया है. शियोमी ने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए जानकारी दी है कि इस साल इसे किसी भी प्रोडक्ट में नहीं दिया जाएगा. फिलहाल ये भी कंफर्म नहीं है कि नई वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी ने किसी रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन दिया है या नहीं.
अभी ये भी पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी ने टेक्नोलॉजी का हेल्थ रिक्स टेस्ट किया है या नहीं. Xiaomi ने एक टीज़र के ज़रिए बताया है कि Mi Air Charge टेक्नोलॉजी स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड्स और बाकी वियरेबल्स के साथ कंपेटिबल होंगे.